STORYMIRROR

Archana kochar Sugandha

Action

4  

Archana kochar Sugandha

Action

दीपदान

दीपदान

1 min
288


मैं कैसे और कहां दीपदान करूं 

मैलेपन से गंगा मैया दूषित हो जाती हैं।


उजाले में दीपदान करूं 

रवि के तेज में, रोशनी कहीं खो जाती हैं।


मंदिर में दीपदान करूं 

मंदिर की दिव्यता में, बाती निस्तेज हो जाती हैं।


मैं कैसे और कहां दीपदान करूं

तमस में तपोमय, रोशनी जगमगा उठती हैं।


दीपों की अवलियां

जुगनुओं संग, नाचती-गाती चमचमा उठती हैं।


मैं कैसे और कहां दीपदान करूं

फैलाकर तम में प्रकाश, पूरा जहान दैदीप्यमान करूं।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action