आजादी के किस्से
आजादी के किस्से
स्वतंत्रता के किस्से
स्वतंत्रता के किस्से सुनो,
वीरों की गाथाएं सुनो,
लहू से लिखी जो कहानियाँ,
उनकी अद्भुत बातें सुनो।
वो दिन थे संघर्ष के,
जब भारत मां ने पुकारा,
न जाने कितने लालों ने,
अपना सर्वस्व वारा।
भगत सिंह का साहस देखो,
अज़ादी की खातिर झूले फांसी,
चंद्रशेखर आज़ाद का जोश,
और बलिदान की सच्ची परिभाषी।
गांधी जी का सत्याग्रह,
और नेहरू का वह सपना,
स्वतंत्र भारत के निर्माण का,
था न कभी उनके दिल से पराया।
रानी लक्ष्मी बाई की वीरता,
नारी शक्ति का रूप महान,
अंग्रेज़ों से लड़ते हुए,
किया उन्होंने शौर्य का प्रमाण।
नेताजी सुभाष का नारा,
"तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आज़ादी दूंगा",
इनकी प्रेरणा से भारतवासियों ने,
स्वतंत्रता की मशाल को जला रखा।
ये किस्से हैं हमारे गर्व के,
ये किस्से हैं हमारे मान के,
स्वतंत्रता के इन नायकों को,
शत-शत नमन हर इंसान से।
हम सब मिलकर संकल्प लें,
इन कहानियों को जीवित रखें,
स्वतंत्रता की इस धरोहर को,
हमेशा दिल में बसाए रखें।
