Shop now in Amazon Great Indian Festival. Click here.
Shop now in Amazon Great Indian Festival. Click here.

Raja Singh

Tragedy

3  

Raja Singh

Tragedy

जहमत नहीं हुई

जहमत नहीं हुई

1 min
271


प्यार में कभी सोचने की

फुर्सत नहीं रही,

मिलने पर बात करने की

हिम्मत नहीं रही।


कभी देखा उनहोंने

जिन नज़रों से,

निगाहों को सम्भालने

की कूबत नहीं रही।


रोज करते थे प्यार इन्तहा उनसे

मगर मौका पड़ने पर

बताने की जुर्रत नहीं रही।


इस कदर तन्हा हुए हम

उनकी याद में,

उनसे मिलने पर मेरी ख़ामोशी

पसर गयी।


वो जानते थे मेरी कसम-कश

इस कदर,

फिर भी कोई पहल उनसे

नहीं हुई।


इस कदर दूर रहते हैं,

वो हमसे

फिर से आगाज़ करने की,

जहमत नहीं हुई।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy