STORYMIRROR

Dr Lakshman Jha "Parimal"Author of the Year 2021

Tragedy

3  

Dr Lakshman Jha "Parimal"Author of the Year 2021

Tragedy

जय जवान

जय जवान

1 min
243


भारतीय सेना का 

इतिहास 

गौरवशाली रहा है,

पर हम आजकल 

फिसलते जा रहे हैं !

और हम तमाम 

आलोचनाओं से

घिरे जा रहे हैं !!


भड़काऊ भाषण 

भंगिमा सेनाध्यक्ष 

ने भी अपना लिया,

हमें तो लगने लगा 

अपने गौरव को 

राजनीति का चोला 

पहना दिया !!


'जिनेवा संधि 'को 

ताक पर रख 

'मानव ढाल' बनाना 

अपराध था ,

फिर उन्हें वीरता का 

पुरस्कार देना 

कहो क्या शान था ?


जाँच का निर्णय 

अभी तक हो न पाया 

कौन दोषी, कौन रक्षक है 

अभी यह कह ना पाया !

जल्दबाजी में हम सब 

ऐसी दृष्टता कर रहे हैं 

सेन्य के इतिहास को 

हम धूमिल कर रहे है !!

 



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy