पुस्तकालय की महिमा अपरंपार
पुस्तकालय की महिमा अपरंपार
पुस्तकालय की महिमा अपरंपार
ज्ञान का है यह मंदिर
पुस्तकों का खजाना, दोस्तों के मिलने कर पढ़ने का स्थान।
बिन बोले ही इशारों इशारों में बात करने का स्थान।
अपने ज्ञान को बढ़ाने का,
अपने इतिहास से मिलाने का
दुर्लभ किताबों का है यह स्थान।
कभी-कभी तो आपस में जिंदगी के कमिटमेंट का भी है यह स्थान।
मुझको लगे प्यारा पुस्तकों के अनमोल खजाने का यह मंदिर समा स्थान ।
हमने ली है देश विदेश की पुस्तकालय की मुलाकात।
मुलाकात में हमने पाया है यह अनमोल खजाना है ।
ज्ञान का मंदिर समा यह अनमोल खजाना है।
पुस्तकों का अनमोल खजाना,
ज्ञान का यह अटूट फसाना।
हर पन्ने पर इतिहास छुपा है,
हर अलमारी में विज्ञान का पता है।
यहाँ बैठकर जो भी पढ़े,
ज्ञान की धारा में वही बढ़े।
शब्दों का महासागर यहाँ बसा है,
हर विचार को यहाँ आसरा मिला है।
तुम भी आओ, और पढ़ो यहाँ,
पुस्तकालय का है अद्भुत जहां।
हर सवाल का उत्तर मिलेगा,
ज्ञान का दीपक यहाँ सदा जलेगा।
