STORYMIRROR

अजय गुप्ता

Action Others

3  

अजय गुप्ता

Action Others

कोरोना (लॉक डाउन)

कोरोना (लॉक डाउन)

1 min
358

हवा साफ है, पानी चमकदार है

जानवर हैरान हैं, सड़के वीरान हैं।


बाहर सूक्ष्म जीव विचरण कर रहे,

बड़े बड़े घंटे बजाने को तैयार हैं।


अभी भी कुछ बड़बोल बोल रहे,

माफी और आभार की दरकार है।


हम तुम्हारी हरकते देख रहे,

तुम्हे भी तो हर वक्त हमारा दीदार है।


 धर्म, जाति को छोड़ के,

आओ मिल बैठे और सोचे,


कि आने वाली संतानों को, 

कैसी दुनिया का इंतजार है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action