STORYMIRROR

अजय गुप्ता

Abstract

4  

अजय गुप्ता

Abstract

रहबर

रहबर

1 min
367

कभी दिल हिन्दू होता है

कभी मुसलमां होता है

तेरे करीब आने पर 

बस ये इंसान होता है


मरुस्थल में था जब 

गंगा कैसे नहाता

नदी के तीर पर मैं

तुझे जल क्यों ना चढ़ाता


चलता चला आया 

दर पर तेरे

तू रहबर है मेरा 

अपना मजहब क्यों नहीं बताता


अमन की चाह है हर किसी को

ना जाने कब तेरा दीदार होगा

मेरे मालिक बस ये बता दे कि

तेरे नाम पर कब तक कत्लेआम होगा


इल्म और हुनर के इस दौर में जब

इंसान ने चूम ली चांद की धरती

पर इसे तेरे एक ही होने का

सुकुने ऐतबार कब होगा


तेरी है ये धरती, तेरे ही दरिया सारे

तेरा है ये आसमां, तेरे ही चांद सितारे

जब सब तेरा ही है तो हमें

 मुसाफिराना अहसास कब होगा।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract