पेड़ पौधों लगा कर धरा से क्षमा याचना करते है
पेड़ पौधों लगा कर धरा से क्षमा याचना करते है
विभिन्न रास्तों पर चल कर
प्रदूषित जल थल नभ कर
पूरा संसार अब देख लिया
मिला क्या उल्टा विलाप किया?
एक छोटा सा परजीवी ने
सबको हैसियत बता दिया
चार दीवारी के अंदर ऐसे
जैसे पशुओं सा बांध दिया?
प्रकृति को चुनौती देकर
प्रकृति का उपहास किया
फल स्वरूप देखो ना
कैसे खुद को बर्बाद किया?
पंख पसारे घूमने थे जो
24-24 घंटा चलते थे जो
अब घर से ना निकलते हैं
जिंदगी राम भरोसे जीते है??
इसीलिए प्रण अब करते हैं
जीवन नभ के लिए जीते है
पेड़ पौधों लगा कर धरा से
क्षमा याचना करते है???
क्षमा याचना करते है???