STORYMIRROR

Archana kochar Sugandha

Action

4  

Archana kochar Sugandha

Action

भारत माता का बेटा हूँ

भारत माता का बेटा हूँ

1 min
21

मैं भारत माता का बेटा हूँ

कब्र में जीता-जागता लेटा हूँ 

मैं भगत और आजाद हूँ

इंकलाब की आवाज हूँ।


 

अभिमन्यु का व्यूह भेदन हूँ 

कौरवों का अति वेदन हूँ।


छत्रपति शिवाजी सा रणनीतिकार हूँ

औरंगजेब के साम्राज्य में ललकार हूँ। 



वीर सावरकर जैसा स्वतंत्रता सेनानी हूँ 

गढ़ कर हिंदुत्व, अंग्रेजों को याद करवा देता नानी हूँ। 



महाराणा प्रताप के भाले के नोक की तान हूँ 

थोड़ी सैन्य शक्ति में भी बलशाली, बलवान हूँ।



पृथ्वीराज चौहान का सत्रह बार क्षमा दान हूँ

बेवफाई में, सूर भी साध अचूक निशाना, ले लेता जान हूँ।



सत्य-अहिंसा का पुजारी महात्मा गांधी हूँ 

बिन खून बहाए आजादी की आँधी हूँ । 


 

मैं विरासतों के बुलंद हौसलों की जुबान हूँ

इसके दुश्मनों की किसी भी कीमत में ले लेता जान हूँ।



देश प्रेम के नशे का आदी हूँ 

वैरियों को छठी का दूध याद करवाता, बदन फौलादी हूँ।



वतन परस्ती में,

 दुश्मनों का काम तमाम कर देता हूँ 

विरासतों के हौसलों का 

इतिहास अपने नाम कर लेता हूं।


मैं भारत माता का बेटा हूँ

कब्र में जीता-जागता लेटा हूँ।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action