STORYMIRROR

Ravi Jha

Romance Classics

4.5  

Ravi Jha

Romance Classics

रदीफों काफिया

रदीफों काफिया

1 min
383


एक इम्तिहान में हार से कुछ ऐसा नाराज़ हुआ

कि जीवन में एक नए राह का आगाज़ हुआ।


किसी को बना लिया हमनें इतना अपना कि

हर एक सांस उसके सांस का मोहताज हुआ। 


एक रोज आयी थी छत पर चाँद को देखने 

अरे! उसे देखकर तो महताब भी बेताज हुआ।


टूटे फूटे शब्दों से आज फिर कुछ लिख गया 

लगता है मैं आज फिर खुद से नाराज़ हुआ। 


प्यार बिछड़न तरपन ये सब तो कब का हुआ 

तो ऐसा क्यों लगता है जैसे ये सब आज हुआ ?


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance