STORYMIRROR

Anil Jaswal

Classics

4  

Anil Jaswal

Classics

राम वापस घर में

राम वापस घर में

1 min
349

आखिर प्रभू राम का,

बिना घर होना,

हुआ खत्म।

बस उनकी स्थापना में,

कुछ दिनों का अंतर।


प्रभू राम को,

हम मर्यादा पुरुषोत्तम भी कहते,

एक क्रूर शासक ने,

उनको बेघर किया।

बहुत सालों की,

जदोजहद,

अदालती मुकदमें,

झगड़े फसाद,

हो जाएंगे शांत।

जब प्रभू,

हो‌ जाएंगे बिराजमान,

अपनी अयोध्या नगरी में।


क्या राम राज्य भी लौटेगा,

राम के मुल्यों को भी,

व्यावहारिक बनाया जाएगा,

ताकतवर और कमजोर को,

एक जैसा समझा जाएगा।


हर बात में,

न्याय होगा,

दुध का दुध,

पानी का पानी,

सामने होगा।


सब नागरिक,

सुरक्षित महसूस करेंगे,

कोई भेदभाव नहीं होगा,

सब धर्मों का,

मान सम्मान होगा,

अयोध्या एक अंतरराष्ट्रीय,

स्तर का,

धार्मिक स्थल बनेगा।


जिसकी न्यायप्रणाली,

दुनिया में,

उदाहरण होगी।

किसी भी तरह से,

कानून की,

अवहेलना नहीं होगी।


साफ सफाई,

दुनिया में सर्वोत्तम होगी,

किसी भी प्रकार की,

हिंसा बर्दाश्त नहीं होगी।


ठहरने की व्यवस्था,

सबके लिए,

उपयुक्त होगी,

किसी को भी,

प्रभू राम के आशीर्वाद से,

कोई कमी नहीं होगी।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Classics