Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!
Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!

SARVESH KUMAR MARUT

Romance Classics Tragedy

4.0  

SARVESH KUMAR MARUT

Romance Classics Tragedy

मैं तुझमें ही खो जाऊँ

मैं तुझमें ही खो जाऊँ

5 mins
666


तू मुझमें छिपी, मैं तुझमें छिपा।

मैं तुझमें ही खो जाऊँ,और अपनी प्यास बुझाऊँ।

तरसूँ मैं तो तेरे बिन, फिर और कहाँ मैं जाऊँ?

तेरे रूप का ऐसा चर्चा, न शब्दों में कह पाऊँ।

होंठ रसीले-नयन कटीले, फ़िर मैं कैसे बच पाऊँ?

चाल तुम्हारी बड़ी अलबेली, मैं देख वहीं रुक जाऊँ।

मैं तुझमें ही खो जाऊँ, और अपनी प्यास बुझाऊँ।।1


वक्ष उभरते प्रखरित यौवन, तो मैं कैसे रह न पाऊँ?

केश तुम्हारे मंगल गाते हैं, मैं भी देख उन्हें इतराऊँ।

रसना को जब वह हिलाए, काया को मैं हिलाता जाऊँ।

मन्द-मन्द सी हँसी तुम्हारी, तुम्हें देख के मैं भी मुस्काऊँ।

ज़िस्म तुम्हारा है सागर-सा, जिसमें डूब के मैं मर जाऊँ।

मैं तुझमें ही खो जाऊँ, और अपनी प्यास बुझाऊँ।।2


ओ! प्रिय तुम क्यों रूठी हो, मैं कैसे तुम्हें मनाऊँ ?

तुम हो बावली और पगली सी, रुक-रुक कर रह जाऊँ।

बात सुनों हे मेरी प्यारी, गिले-शिकवे कैसे मिटाऊँ ?

इतना सब हो जाने पर, मैं पल-पल कैसे मिटाऊँ ?

हे! प्रिय अब तुम हीं जीतीं, मैं ही तो हारता जाऊँ ।

मैं तुझमें ही खो जाऊँ, और अपनी प्यास बुझाऊँ।।3


तुम्हारे प्रेम में हुआ बावला, मैं जग में कैसे रह पाऊँ ?

या तो आग लगा लूँ खुद को, या जग को आग लगाऊँ।

घुट-घुट कर मरता हूँ मैं तो, और मैं कैसे जीता जाऊँ ?

हे! प्रिय तुम हो मेरी बदली, और मैं तेरा चातक हो जाऊँ।

हे! तू प्रिय जल है ऐसा, मैं तुमको ही पीता जाऊँ ।

मैं तुझमें ही खो जाऊँ, और अपनी प्यास बुझाऊँ।।4


माना सारा विश्व है नश्वर, मैं भी एक दिन मर जाऊँ।

पर जो भी हो इस छोटे पल में, मैं तुम से ही आँख मिलाऊँ।

नैन अधमरे भटक रहे हैं, मैं कैसे इन्हें जियाऊँ?

हृदय भी तो भभक रहा है, मैं इसको बुझा न पाऊं।

हे! प्रिय अब आ भी जाओ, मैं तुम बिन न रह पाऊँ।

मैं तुझमें ही खो जाऊँ, और अपनी प्यास बुझाऊँ।।5


जाति-पाति अलग है उसकी, पर मैं न अलग रह पाऊँ।

इस जग के बोल अटपटे, मैं तो सुन न पाऊँ।

पीछे पड़े क्यों हम दोनों के?, यहाँ और कहाँ मैं जाऊँ?

इस नश्वर संसार में पड़कर, शायद मैं प्यार अमर कर जाऊँ।

हे! प्रिय तुम न रूठो मुझसे, तेरा जीवनभर साथ निभाऊँ।

मैं तुझमें ही खो जाऊं, और अपनी प्यास बुझाऊँ।।6


बाल-काल में था खोया मैं, पोथी पढ़ने में ध्यान लगाऊँ।

शनैः-शनैः जब यौवन छाया, मैं खुद को कैसे बचाऊँ?

बाल-काल ही अच्छा था, अब मैं कैसे इससे बच पाऊँ?

हे! प्रिय तुम जब से मिली हो, कहीं ध्यान लगा न पाऊँ।

नित-नित उलझन तुम बिन है, तुम बिन कैसे इसे सुलझाऊँ?

मैं तुझमें ही खो जाऊँ,और अपनी प्यास बुझाऊँ।।7


तुम अन्जान-वन्जान सही हो, मैं खुद का परिचय कैसे कराऊँ?

शर्म हया के लफ़्ज तो खोलो, फ़िर मैं आगे बात बढ़ाऊँ।

तुम चिन्ता इतनीं क्यों करती हो?, मैं जग से भी लड़ता जाऊँ।

हे! प्रिय तुम हाँ या न कह दो, दिल ही दिल में मलमलाऊँ।

तुम दिल के कण- कण में छिपी हो, मैं वह परमाणु जाऊँ।

मैं तुझमें ही खो जाऊँ , और अपनी प्यास बुझाऊँ।।8


हे! प्रिय यदि प्रेम स्वर्ग है , तो मैं स्वर्गवासी होजाऊँ।

हे! प्रिय यदि प्रेम नरक है, तो खुद को इसमें मिलाऊँ।

हे! प्रिय यदि प्रेम ख़ुशी है, तो मैं दुगुनी होता जाऊँ।

हे! प्रिय यदि प्रेम कष्ट है, तो मैं इसको सहता जाऊँ।

हे! प्रिय प्रेम जो कुछ भी है, मैं सब पर न्योछावर हो जाऊँ।।

मैं तुझमें ही खो जाऊं, और अपनी प्यास बुझाऊँ।।9


प्रेम अगर दरिया ही है तो, मैं भी इस में डूबता जाऊँ।

हे! प्रिय प्रेम अंगारे हो , तो बिन पानी पीता जाऊँ।

हे! प्रिय एक दृष्टि उठाओ , तो मैं भी उठाता जाऊँ।

तुम मरघट या हो कब्रस्तान, मैं इसका मुर्दा हो जाऊँ।

यहां सोयें सब चिर- निद्रा में, मैं भी क्यों ना सो जाऊँ?

मैं तुझमें ही खो जाऊँ,और अपनी प्यास बुझाऊँ।।10


तुम बिन जीवन है सूना-सा, अब सूना न रह पाऊँ।

जिस्म सूखकर हुआ राख है , और तेरी और ही उड़ता जाऊँ।

तुम नहीं मानो यदि हे! प्रिय, राख बन तुझको ही छूता जाऊँ।

हो सके यदि बवण्डर आए, तो मैं तुझसे छूकर कर जाऊँ।

भाग्य की मार झेली है मैंने, मैं यह भी झेलता जाऊँ।

मैं तुझमें ही खो जाऊँ, और अपनी प्यास बुझाऊँ।।11


क्या हो सकता है अब मेरा?, और कैसे तुम्हें बताऊँ?

हे! प्रिय यह तुम्हारे हाथों में, तब ही मैं बच पाऊँ।

हे! प्रिय तुम ना भी मानो, तो एक बात मैं तुम्हें बताऊँ।

प्यार भरे शब्दों में हाँ या न कह दो, फिर दिल को मैं समझाऊँ।

जीता रहूंगा मैं तेरे ही नाम से, अंतिम समय तेरा नाम लेते मर जाऊँ।

मैं तुझमें ही खो जाऊँ, और अपनी प्यास बुझाऊँ।।12


तुम ही ख़ुदा और ईश्वर हो, मैं तुझमे फ़ना हो जाऊँ।

हर मजहब में लिखा एक ही, मैं क्यों पीछे रह जाऊँ?

ख़ुदा प्यार और ईश्वर है , मैं तुझको अपना बनाऊँ।

प्रेम करो लिखा मानवता से, मैं वह मानव होता जाऊँ।

पर रूखे - सूखे लोगों में फँसकर, अब मानवता कैसे निभाऊँ?

मैं तुझमें ही खो जाऊँ, और अपनी प्यास बुझाऊँ।।13


अपार प्रेम करे कोई धन-दौलत से, मैं तुझसे ही करता जाऊँ।

प्यार करे यदि कोई मदिरा से, तो मैं मदिरा तुम्हें बनाऊँ।

धूम्रपान पान करते हैं जन, मैं प्रेम-पान करता जाऊँ।

प्रेम डोर में फँसो हे! मानव, तब ही मैं तर पाऊँ।

चार पलों का बंधन ऐसा, मैं तो तोड़ न पाऊँ।

मैं तुझमें ही खो जाऊँ, और अपनी प्यास बुझाऊँ।।14


हम मानव कच्चे धागे के, तुम्हें कैसे जोड़ता जाऊँ

तुम्हारे गुस्से को आग में रखकर, प्रचंड ज्वाला में जलाऊँ।

भूख प्यास अब कुछ न बची, जो तुमसे मिलना पाऊँ।

कितने ज़नाजे आए-गए हैं, मैं भी एक होता जाऊँ।

पर उम्मीद बस एक ही बाकी, मैं तुमसे ही मिल पाऊँ।

मैं तुझमें ही खो जाऊँ, और अपनी प्यास बुझाऊँ।।15


पर मैं तुच्छ मानव ऐसा हूं, और मैं क्या कर पाऊँ ?

इस शरीर को ख़ाक में करके, मैं आँखों को ले जाऊँ।

इन आँखों में छवि तुम्हारी, मैं सातों जन्मों तर जाऊँ।

चाहे जन्म मिले फ़िर जैसी भी, मैं खुशी-खुशी जीता जाऊँ।

पर जहाँ भी जाऊँ जिस भी रूप में, मैं तुमसे ही मिल पाऊँ।

मैं तुझमें ही खो जाऊँ, और अपनी प्यास बुझाऊँ।।16


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance