राम राज्य कब फिर आएगा?
राम राज्य कब फिर आएगा?
बांट जो रहे हम कब से,
चारों ओर है अंधियारा जब से,
दीपक की लौ जलाने,
राम राज्य कब फिर आएगा!
रिश्वतखोरी बढ़ गई है,
नारी अत्याचार सह रही है,
आताताइयों को सबक सिखाने,
राम राज्य कब फिर आएगा!
धुंध व धुआँ चारों ओर,
बढ़ रहा है शोर,
पर्यावरण को बचाने,
राम राज्य कब फिर आएगा!
घनघोर निराशा छाई है,
कहती मां और ताई है,
आशा का चिराग जलाने,
राम राज्य कब आएगा!
