Dr Lalit Upadhyaya

Action Others

3  

Dr Lalit Upadhyaya

Action Others

उत्तर प्रदेश में फिर महाराज

उत्तर प्रदेश में फिर महाराज

1 min
145


एग्जिट पोल जो बोल रहे है,

प्रश्न नए उत्पन्न हो रहे है।

चुनावों में जमीनी मुद्दे गायब हो रहे है,

उनको हटाने के ही हिसाब चारों ओर लगे है।

चुनाव में सबकी जुबान लड़खड़ा गई, भर्ती,

चर्बी की बातों से ठंड में गर्मी आ गई।

वर्तमान, निवर्तमान होंगे मालूम नहीं,

गठबंधन कैसे बंध पाएगा अभी पता नहीं।

बस इतना कहना है आपसे,

मतदान करना पूरे उल्लास से।

ऊँट किस करवट बैठेगा,

यह अब पूरा उत्तर प्रदेश देखेगा। 

परिणाम आ गया, खोल गया राज,

आ गए उत्तर प्रदेश में फिर महाराज।                            



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action