वोट है जरूरी
वोट है जरूरी
आओ सब मिलकर गाएँ
हम देने वोट जरूरी जाएँ
अपनी ही सरकार है
मत देना अधिकार है
देश के मतदाता है
वोट देना आता है
सबका यह अरमान है
करना सब मतदान है
आन बान अरु शान से
सरकार बने मतदान से
उम्र अठारह पूरी है
मत देना बहुत जरूरी है
प्रजातंत्र से नाता है
भारत के मतदाता हैं
सत्य और ईमान से
सरकार बने मतदान से
भाई भतीजा नाता है
भारत के मतदाता है
आओ मिलकर अलख जगाएँ
शत प्रतिशत मतदान कराएँ
डरने की क्या बात है
पुलिस प्रशासन साथ है
दारू लालच रूपये नोट
नहीं लेंगे है मन का वोट।