STORYMIRROR

Dr Lalit Upadhyaya

Abstract Action

4  

Dr Lalit Upadhyaya

Abstract Action

वोट है जरूरी

वोट है जरूरी

1 min
424

 आओ सब मिलकर गाएँ

हम देने वोट जरूरी जाएँ


अपनी ही सरकार है

मत देना अधिकार है


देश के मतदाता है

वोट देना आता है


सबका यह अरमान है

करना सब मतदान है


आन बान अरु शान से

सरकार बने मतदान से


उम्र अठारह पूरी है

मत देना बहुत जरूरी है


प्रजातंत्र से नाता है

भारत के मतदाता हैं


सत्य और ईमान से

सरकार बने मतदान से


भाई भतीजा नाता है

भारत के मतदाता है


आओ मिलकर अलख जगाएँ

शत प्रतिशत मतदान कराएँ


डरने की क्या बात है

पुलिस प्रशासन साथ है


दारू लालच रूपये नोट

नहीं लेंगे है मन का वोट।


ଏହି ବିଷୟବସ୍ତୁକୁ ମୂଲ୍ୟାଙ୍କନ କରନ୍ତୁ
ଲଗ୍ ଇନ୍

Similar hindi poem from Abstract