माँ का आशीर्वाद
माँ का आशीर्वाद


जीवन में अनमोल साथ है,
जब आपके ऊपर माँ का हाथ है।
आशीर्वाद का ही कमाल है,
जीवन में हम मचाते धमाल है।।
बचपन से आज तक गुरु बनी रही,
हर तकलीफ हमारे लिए सहती रही।
हमें सूखे में सदा सुलाया,
रगड़-रगड़ कर खूब नहलाया।।
अब भी वो दिन याद दिलाते है,
मां के साथ गुजरे पल हमेशा साथ पाते है।
उनके आशीर्वाद से आगे बढ़े है,
जीवन हम सभी के सुनार बनकर गढ़े है।।