STORYMIRROR

Sandip Kumar Singh

Action

4  

Sandip Kumar Singh

Action

एक _था _छोटू

एक _था _छोटू

1 min
401

एक था छोटू, बड़ा ही चालाक था,

बहुत ही बातूनी भी वह था।


लोगों से मिलता रहता था,

बड़े ही मज़े में जानकारी लिया करता था।


धीरे _धीरे वह बड़ा होता गाया,

पढ़ता भी था, ठीक _ठाक था।


मिलनसार होने की वजह से,

वह काफी लोकप्रिय होता गाया।


आगे चलकर छोटू एक बड़ा डाक्टर,

बनकर गांव में आया।


गांव के लोग देखकर बहुत खुश हुए,

छोटू भी गांव में आकर काफ़ी खुश था।


वह गांव के लोगों का ही सेवा करना चाहा,

गांव में ही एक निजी अस्पताल खोला।


गांव के लोगों को बहुत ही सुखद समय आ गाया,

छोटू अब डाक्टर साहब हो गए थे।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action