जीवन में संतोष
जीवन में संतोष
जीवन में संतोष हो, सुख मय हो परिवार।
रिश्ते नाते खुश रहे, खिलता तब है प्यार।।
जीवन में संतोष से, मिलता है आनंद।
प्रभु का भी हो तब कृपा,घर में सुख हो बंद।।
जीवन में संतोष रख,पूरा करते राम।
ध्यान भगवान का करें, होता अपना काम।।
जीवन में संतोष पर,बाधा रहता दूर।
खुशी खुशी में दिन चले, मुख पर तब हो नूर।।
जीवन में संतोष कर, रखें नजर में लक्ष्य।
राही बढ़ते तूं चलो, पूरा होत अपेक्ष्य।।
