STORYMIRROR

Madan Kumar Gankotiya

Drama Tragedy Action

4  

Madan Kumar Gankotiya

Drama Tragedy Action

रेत पर लिखा था

रेत पर लिखा था

1 min
206

रेत पर लिखा था कुछ

इस कदर मिटा दिया,

अल्फाज़ उन तक पहुंचते

उससे पहले मिटा दिया l


लब्जों में न जाने क्या

सन्देश छुपाए हुए थे,

मौसम की बेरुखी ने

वो अंदाज मिटा दिया l


दिल के अरमान भी

कुछ रेत की तरह थे,

समुन्दर की लहरों ने 

उसे भी उड़ा दिया l


रेत पर लिखा था कुछ

इस कदर मिटा दिया,

अल्फाज़ उन तक पहुंचते

उससे पहले मिटा दिया l


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama