STORYMIRROR

Meenu Goyal chaudhary

Abstract Drama

3  

Meenu Goyal chaudhary

Abstract Drama

अरे जाओ !!

अरे जाओ !!

1 min
177

अरे जाओ !! तुमसे ना हो पायेगा ..

हमें तो चाहने वाले बहुत हैं ,

तुम हम जैसा दिलदार कहाँ से लाओगे ।।

दिलवालो की बात है साहब ,

दिलवाले ही समझते हैं ।

किसी की मुस्कुरहाट पे "वाह ",

तो किसी की हंसी की वजह बनते हैं ।

छोटा दिल ,छोटी सोच से उठ के देखो,

दो बोल प्यार के कितना सुकून दे ज़ायेंगे ।

छोटी सी तो है ज़िन्दगी ,

हंस के मुस्कुरा के काट लो,

थोड़ा तुम मुस्कुरा लो ,

थोड़ा तुमहे कोई हंसी दे जायेगा ।।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract