ग़म की कहानी
ग़म की कहानी
चलो कहीं बैठ के गुनगुना लें ।
कुछ तुम कहो कुछ हम कहें
ग़म की कहानी बना लें।
दर्द कहते हैं बांटने से कम हो जाता है,
आओ आज इस बात को भी आज़मा लें।
पुरानी, बीती, सुंदर याद को दोहरा के,
चलो फिर थोड़ा सा मुस्कुरा लें।
जुदा नहीं तेरी परेशानी मेरी कहानी से,
चलो एक दूसरे की कहीं दोहरा लें।
कुछ तुम कहो कुछ हम कहें
ग़म की कहानी बना लें।