STORYMIRROR

Kuhu jyoti Jain

Abstract

4  

Kuhu jyoti Jain

Abstract

दिवंगत पत्नी की और से अपने पति के लिए

दिवंगत पत्नी की और से अपने पति के लिए

2 mins
556

सुनो सुन रहे हो 

जब जा रही थी तुम साथ थे

सुकून था कि तुम पास थे 

पर यंहा से जो देखती हूँ 

तुम बेकस से लगते हो बेकरार दिखते हो 

कहना है तुमसे कुछ जो कहा नही

समय कम रह गया काफी कुछ जिया नही

माना तुम्हारा गुस्सा पसंद नही था मुझे

पर अब चुप हो ये भी नागवार है

जियो की तुम जीते ही अच्छे लगते हो

ये जो मेरी कमी की नमी है

ये देखना भी दुश्वार है 

तुमसे कहना है दिल को खोल दो 

जो कहना है किसी को तो बोल दो 

साथ ले लो किसी को जो तुम्हें सुकून दे

तुम्हारे सुकून से मुझे सुकून मिले

अच्छा सुनो एक काम करो 

मेरे जो लगाए पौधे है उनके फूलों की खुशबू अब भी वंही है

उनकी खुशबुओं को अपनी सांसो मे भर लो

तुम बिखरे से अच्छे नही लगते मेरे लिए बस थोड़ा सा संवर लो

देखो वंहा आईने पे मेरी बिंदी लगी होगी, बिखरी होगी कुछ चूड़ियां मेरी दराजों में

उन्हें सहेज दो, समेट दो कि वो श्रृंगार था मेरा 

उन्हें आदत है तुम्हें देखते ही मुस्कुराने की अब चीखती है जब तुम्हें टूटा सा देखती है


माना कि मेरे न होने का दर्द बहुत ज्यादा है

पर उसमे मेरा हिस्सा भी तो आधा है

यकीन करो मैं और ईश्वर मेरा तुम्हारे लिए नया उजाला लिख रहे है

तुम मुस्कुरा दो बस कि भंवर मे भी किनारा लिख रहे हैं 

सुनो कि तुम्हारी पनियाली आँखे मुझे पसंद नही 

पौंछ लो इन्हें कि इनमें बस नूर अच्छा लगता है

मैं जान थी तुम्हारी तुम जान मेरी थे

मेरी जान का ख्याल तो रखना बनता है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract