STORYMIRROR

Meenu Goyal chaudhary

Abstract

3  

Meenu Goyal chaudhary

Abstract

मौत के बाद

मौत के बाद

1 min
488

जो करना है अभी कर लो ,

मौत के बाद किसने किसका देखा है ।।

दुनिया की रवायते कितनी अजीब है,

जिंदगी भर पूछते नहीं,

मरने के बाद सजदा करते थकते नहीं ।।


सुना है कहीं कोई एक्टर मर गया,

और दुनिया उसके गुणों के गीत गाते नहीं थक रही,

कल तक उसे पूछा नहीं आज उसे हिट कर दिया।।


सुना है आज किसी का भाई मर गया,

 और दूसरा भाई आंसू बहाते नहीं थक रहा, कल तक जिसने अपने बच्चों को 

अपने भाई के होने का अहसास तक नहीं होने दिया,

 आज रो रोके हलकान हो रहा है।।


सुना है आज किसी की मां मर गई,

 जीते जी तरस गई अपने पोते के माथे को चूमने को ,

और आज बेटा तेरहवीं पर हजारों ब्राह्मणों को जिमा रहा है।।


दुनिया की रवायते कितनी अजीब है ना

ज़िन्दगी भर पूछते नहीं

मरने के बाद सजदा करते थकते नहीं।।




विषय का मूल्यांकन करें
लॉग इन

Similar hindi poem from Abstract