मौत के बाद
मौत के बाद


जो करना है अभी कर लो ,
मौत के बाद किसने किसका देखा है ।।
दुनिया की रवायते कितनी अजीब है,
जिंदगी भर पूछते नहीं,
मरने के बाद सजदा करते थकते नहीं ।।
सुना है कहीं कोई एक्टर मर गया,
और दुनिया उसके गुणों के गीत गाते नहीं थक रही,
कल तक उसे पूछा नहीं आज उसे हिट कर दिया।।
सुना है आज किसी का भाई मर गया,
और दूसरा भाई आंसू बहाते नहीं थक रहा, कल तक जिसने अपने बच्चों को
अपने भाई के होने का अहसास तक नहीं होने दिया,
आज रो रोके हलकान हो रहा है।।
सुना है आज किसी की मां मर गई,
जीते जी तरस गई अपने पोते के माथे को चूमने को ,
और आज बेटा तेरहवीं पर हजारों ब्राह्मणों को जिमा रहा है।।
दुनिया की रवायते कितनी अजीब है ना
ज़िन्दगी भर पूछते नहीं
मरने के बाद सजदा करते थकते नहीं।।