STORYMIRROR

Madan Kumar Gankotiya

Action Inspirational

4  

Madan Kumar Gankotiya

Action Inspirational

स्वतंत्रता दिवस

स्वतंत्रता दिवस

1 min
247


आओ आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक विशेष संकल्प करते हैं, 

स्वतंत्रता मात्र शब्द नहीं, देश सेवा के जज्बे को हृदय से स्वीकार करते हैं l

देश के सच्चे वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर संकल्प करते हैं, 

नये वीर योद्धाओं के साथ मिलकर उनके अधूरे स्वप्न को पूरा करते हैं l

कोरोना, आतंकी हमलों व पड़ोसी देशों की साजिश का मुकाबला करते हैं, 

आओ हम सब अपने परिश्रम से नई सुरक्षा दृष्टिकोण तैयार करते हैं l

भारत असंख्य भुजाओं की शक्ति है आओ इसका इस्तेमाल करते हैं,

यही समय है, याद रहे हमें कहाँ पहुंचना है आओ अपने लक्ष्य पूरा करते हैं l 

भारत को शक्तिशाली, सक्षम, और संगठित बनाने का प्रयास करते है, 

आओ हम सब मिलकर आत्म निर्भर, अखंड भारत का निर्माण करते हैं l


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action