जिंदगी की दौड़
जिंदगी की दौड़
जिंदगी की दौड़ में कहीं,
अपना वजूद ना खो देना।
चुनौतियाँ से भी सामना होगा,
मुश्किलें भी झेलनी होंगी,
रास्तों की रूकावटें भी होंगी,
जीने का मकसद ना खो देना।
ठोकरें भी खानी होंगी,
दिक्क़तें का सामना भी होंगा,
जिंदगी की दौड़ में कहीं,
अपना वजूद ना खो देना।
