STORYMIRROR

shruti chowdhary

Drama Inspirational

3  

shruti chowdhary

Drama Inspirational

सुनो

सुनो

1 min
66

पहले भी पार हुए हैं

कई पत्थर इस सीने से

पहले भी गोदी गयीं कई नफ़रतें

इस जीवन की किताब पर

पहले भी आए कई मौके

नाज़ुक हड्डियां उड़ गयीं हवाओं में

टिक कर खड़ी हूँ, जैसे खड़ी थी हमेशा


ईश्वर से वार्तालाप का वो अंश

तुम्हें कैसे सुनाऊं

जिसकी कोई रिकॉर्डिंग नहीं होती

हमारी बातचीत बहुत पुरातन है

स्क्रीनशॉट में उसके धागे नहीं फँसते

सुनो, मेरी हँसी बड़ी अनमोल है

मेरा हौसला सुदृड़

उसे छीन नहीं सकता कोई जाने अनजाने


तुम कोशिशें सब कर लेना

छूटेगी नहीं ये सांसें

जहां तक तुम्हारी हँसी गूंजे

वहां तक कसते रहना तंज़

हृदय की पवित्रता को तुम

बेशक़ बेवक़ूफियाँ मान लो

तुम कोशिश तो करो,

एक दफा मिटाकर देखो

नहीं मिटा पाओगे मेरी हस्ती



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama