STORYMIRROR

Jayanth Kumar Kaweeshwar

Drama

3  

Jayanth Kumar Kaweeshwar

Drama

रक्षा बंधन

रक्षा बंधन

1 min
32

दीदी ने बाँधी भाई के कलाई को राखी 

देदी भाई ने दीदी को मधुर मिठाई पेठी 


बहन ने उतारी हारती छोटा भाई हाथ को 

सजाई रेशम की डोरी से जुडीबंधनमज़बूतसे 


छोटे भाई ने देदी रक्षाका वचन के साथ मिठाई 

हर साल दीक्षा धारण महोत्सव को मनाते रहते हैं 


हमेशा भाई - बहन और दीदी - छोटे भय्या के

ये दृढ़ता से बने रहें इस मधुर रक्षाबंधन शुभोत्सव।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama