STORYMIRROR

jayanth kaweeshwar

Inspirational

4.0  

jayanth kaweeshwar

Inspirational

राज भाषा,,,,,हिंदी विकास

राज भाषा,,,,,हिंदी विकास

1 min
248


तुलसी का रामचरित मानस के द्विपदा मे लिखा था

कई ऋषि मुनियों द्वारा प्रकाशित हुआ कई रचनाये

आदि कवी वाल्मीकि ने शुरू किया था महाकाव्य रामायण

आज हमें कई कवियों की कृतियाँ हमें स्मरण करना चाहिए


सारे भारत में हिंदी भाषा का विकास ज्यादा से ज्यादा राज्यों में 

खड़ीबोली , अवधि , ब्रज भाषा कईप्रकार के हिंदी मांडलिक ख्याति 

पढ़ना और लिखना आदि कई प्रकार से राज भाषा को अपनाये हम 

चलन चित्रोंमें हिंदी साहित्य संगीत से बहुत जनादरण तेज से हो रहा है 


तुलसी, बिहारी लाल ,रहीम, कबीर के द्विपदाए

बहुला जनादरण हो चुके हैं 

महाकवि कालिदास के रचनाये संस्कृत और प्राकृत भाषा मे हुई थी 

कुमार संभव, अभिजनन शाकुंतलम इत्यादि कालिदास जी से लिखा हुआ है 

सूर्यकांत की सरोज स्मृति, महादेवी वर्मा जी की संद्य गीत और सप्त पर्ण ,


सुभद्रा कुमारी चौहान से रचित झाँसी वाली रानी, खिलौना वाला , मेरा नया बचपन 

हरिवंश राइ बच्चन की मधुशाला , अटल बिहारी वाजपेयी जी की कई कवितायें 

हिंदी विकास के कई निशाने हैं जावेद अख्तर, और हिंदी चलन चित्र पट

के कई गीत रचयिताओं के मधुर गीत - संगीत के साथ विश्व व्यापति हो रहा है.


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational