STORYMIRROR

Kanchan Prabha

Abstract Action Inspirational

4  

Kanchan Prabha

Abstract Action Inspirational

वीर योद्धा को नमन

वीर योद्धा को नमन

1 min
262

हे कलयुग के महामानव 

अब तो थोड़ा विचार करो 


रक्षक पर यूँ पत्थर ना फेंको

भगवान का ना तिरस्कार करो 


धन्यवाद का उनको मान दो

पैसों के वो भूखे नही 


बस थोड़ा सा सम्मान दो

प्यार, मुस्कान उनका स्वीकार करो 


गर्व करे वो करके तेरा इलाज

जुबां से निकालो तुम ऐसे अल्फ़ाज 


कुछ तो नया तुम आविष्कार करो 

बच्चों के क्रनदन् हृदय में गहरे 


फिर भी सड़क पर देते दिन रात पहरे 

तुम घर में रह कर सपना साकार करो


कभी दीप जलाओ कभी थाली बजाओ

उनके मन के उपवन को फूलों से सजाओ


उनके आह्वान केलिये 

तुम कोई चमत्कार करो 


हे कलयुग के महामानव 

अब तो थोड़ा विचार करो। 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract