STORYMIRROR

Shruti Sharma

Action Classics Inspirational

4  

Shruti Sharma

Action Classics Inspirational

भीड़ का हिस्सा नहीं कारण बनो

भीड़ का हिस्सा नहीं कारण बनो

1 min
328

मुझे भीड़ का हिस्सा नहीं

भीड़ का कारण बनना है

इस दुनिया के साधारण लोगों में मुझे

असाधारण बनना है

दुनिया की नजरों में जो कायम रहे

ऐसा एक उदाहरण बनना है

मुझे भीड़ का हिस्सा नहीं

कारण बनना है ।

भीड़, भेड़ की चाल है

उस भीड़ से बाहर खुद को सिंह सा रखना है

सामुह की मुझे आदत नहीं

जिंदगी सफ़र है जिसमें अकेले ही चलना है

जब खुद की पहचान बना सकते हो

तो किसी और सा क्यों बनना है

मुझे भीड़ का हिस्सा नहीं

कारण बनना है ।

भीड़ पहचान छीन लेती है

मुझे पहचान बनानी है

साहस मैं जुटा लूँगी

बस सही राह अपनानी है

भीड़ मौक़े देगी मगर ज़रा सम्भाल कर

कहीं भीड़ में खुदको खो मत देना

जो पाने निकले हो भीड़ से अलग, वो संजो मत लेना

जो पाने निकली हूँ उसे एक दिन धारण करना है

मुझे भीड़ का हिस्सा नहीं

कारण बनना है ।। 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action