STORYMIRROR

Shruti Sharma

Others

4  

Shruti Sharma

Others

पहले भाई है मेरा

पहले भाई है मेरा

1 min
220

उदास देख नहीं सकता इसलिए रोने नहीं देता 

एक बार चैन की नींद सोने नहीं देता 

कितना बुलाया पर वो है कि आता नहीं 

अकेले चलाता भी है भीड़ में पर खोने नहीं देता 

गिराता है पर विश्वास डोलने नहीं देता 

डगमगाती है नैया पर डुबोने नहीं देता 

हाथ थाम रखा है उसने मेरा, मुझे पूरा विश्वास है 

अकेला होकर भी मुझे अकेला होने नहीं देता ।


कभी सपने में आता है 

तो कभी आकर चिढ़ाता है 

कभी लड्डू गोपाल तो कभी बांके बिहारी के दर्शन कराता है 

कभी जगन्नाथ तो कभी स्वप्न में साक्षात दर्शन दे जाता है 

मुझे रोता देख नहीं सकता इसलिए सपने में अपने आँसू बहाता है 

सच है सबसे ज्यादा प्यार एक वो ही जताता है 

खुद तो मक्खन चोर है ही मुझसे भी आम चोरी करवाता है 

फ़िर मेरे ही हाथों से भोग वो लगाता है 

एक दोस्त एक अग्रज का हक़ वो जामाता है 

पहले भाई है मेरा भगवान तो बाद में नजर आता है ।


माना डांटती हूँ तुझे क्यूंकि तुझपर अपना हक़ जताती हूँ 

तू ही बता तेरे अलावा किसे अपने दिल का हाल सुनाती हूँ 

माना कभी-कभी थोड़ा ज्यादा सताती हूँ 

पर यूँ रूठना मत कभी मुझसे 

क्योंकि एक तू ही तो है हर हाल में जिसके पास सबसे पहले दौड़ी चली आती हूँ। ।


Rate this content
Log in