STORYMIRROR

Shruti Sharma

Drama Horror Fantasy

4  

Shruti Sharma

Drama Horror Fantasy

डर से डरावना क्या होगा

डर से डरावना क्या होगा

1 min
402

कि डर से भयानक कुछ नहीं यहाँ

तेरा डर ही इक दिन तुझे ले डूबेगा

सोच इससे डरावना और क्या होगा


हिम्मत होगी मगर डर भी साथ होगा

और जब तक डर होगा सिर्फ भय और खौफ

का हाथ होगा

कुछ पाना है तो डर को ही डराना होगा


जगा अपनी हिम्मत को अपनाना होगा

और कहना होगा खुद से

कि बात बात पर मैंने यूँ डर से डरना छोड़ दिया

जीना सीख गई हूँ मैं यूँ रोज़ रोज़ अब मैंने मरना छोड़ दिया।। 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama