क्या है दोस्त???
क्या है दोस्त???
क्या है दोस्त???
टूटे दिल की "आस" है दोस्त
दोस्ती की बुनियाद "विश्वास" है दोस्त
अकेले होने पर "काश" है दोस्त
साथ हो मेरे तो "हाश" है दोस्त
जो हर पल हो वो "साथ" है दोस्त
जो कही जाए वो हर "बात" है दोस्त
दोस्त का "अभिमान" है दोस्त
दोस्त और दोस्ती की "जान" है दोस्त
जो लिखूँ वो "ज़ज्बात" है दोस्त
जो बिखेर दे खुशियाँ वो "बरसात" है दोस्त
जो सुलझा दे हर रास्ता वो "अड़चन" है दोस्त
दिल ना सही मगर इस दिल की "धड़कन" है दोस्त
रोज़ मुलाकात का "कारण" है दोस्त
सच्ची मोहब्बत का "उदाहरण" है दोस्त
खुदा का भेजा "फरमान" है दोस्त
जो सबके नसीब में नहीं वो "अरमान" है दोस्त
शब्द कम पड़ जाएं जिसके लिए वो "नाम" है दोस्त
ग्रंथों में गीता उर्दू में "कुरान" है दोस्त
बेसुरी जिंदगी का "साज़" है दोस्त
"चालीसा गुरुवाणी नमाज़" है दोस्त
दोस्ती का संग पाने की "तृष्णा" है दोस्त
जो मिटा दे हर दुख वो "कृष्णा" है दोस्त ।।