STORYMIRROR

Dr Lakshman Jha "Parimal"Author of the Year 2021

Tragedy

4  

Dr Lakshman Jha "Parimal"Author of the Year 2021

Tragedy

“ राम की भूमि”

“ राम की भूमि”

1 min
244


अनगिनत बातें मेरे

मानोमस्तिक में मौजूद हैं

किस – किस को सुनाऊँ मैं 

बातों की परत को भला

खोलूँ तो किसके सामने ?

हैं कहाँ वक्त लोगों को

इस जमाने में

जो भूलके दो घड़ी

बैठ भी जाएँ

सुनें किसी के फ़साने को !

खुशी हो या हो

गम की बारिश

उन्हें शरीक होना भी

गवारा नहीं है !

गिरे जो दुख की अश्रुधारा

कहाँ कोई उसको पोछता है 

चुभे जो पग में काँटे तो

कहाँ कोई उपचार करता है !

भले हो कान सारे बंद

सभी के मुँह में ताले हों

ना देखे दुख किसी का भी

उसे मैं क्या कहूँगा ?

मैं चुप कैसे रहूँगा

एक नहीं सौ बार कहूँगा !

नारी सशक्तिकरण ,

सम्मान ,

आबरू का

मंत्र आखिर कहाँ गया ?

हमारा राज्य जल रहा है

झुलस रहा है 

और हम सब

आस्था के दीपक

जला रहे हैं ?

राम की  भूमि को

रावण के हवाले कर रहे हैं !!



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy