STORYMIRROR

Dr Baman Chandra Dixit

Tragedy

3  

Dr Baman Chandra Dixit

Tragedy

राख की आंख से

राख की आंख से

1 min
319

मैं पतझड़ का शिकार शाख हूँ

कलि कोमल का शेष आस हूँ

एहसास जो रूठे छूट गए

उन्हें बहलाने का प्रयास हूँ।।


मत छेड़ो तराना शायराना

आज आलाप विलाप लगता है,

रूखी हवाओं की तीख़ी बेरूख़ी का

राह रोकने का कयास हूँ।।


आह भरने की चाह थी मगर

होंठ सी, लिए दर्द पी लिए

जला ख्वाबों को सहलाता हुआ

कोई सुलगता एहसास हूँ।।


मत पूछो छनक पायलों की

छिपी छलावा के तले झनकार

इनकारों को नकारने के बाद

एक बेबस सा इकरार हूँ।।


ख़ैर करता हूँ मेहेर उसकी

साँस शेष है कुछ आज भी

नहीं झुकूंगा नहीं रुकूँगा मैं

आश अटूट ठोस विश्वास हूँ।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy