mujhe maalum thaa
mujhe maalum thaa
मुझे मालूम था वो बोलेंगे नहीं
फिर भी उन्हें मुझे पूछना पड़ा ।
न पूछते तो ख़फ़ा हो जाते वो
न चाहते हुए मुझे पूछना पड़ा ।
अक्सर नाराज होना आदतों को देख
कभी खुश तो रहें बोलना पड़ा ।
उम्मीदें वफ़ा की बेवफा से कर ,
बेवजह खुद से ख़फ़ा रहना पड़ा ।
टूटे रिश्तों को जोड़ना आसां नहीं
इसलिए इस घड़ी इसे छोड़ना पड़ा ।।
*^*^*^*^*^*^*^*^*^*^*^*^*^*^
