प्यारी सी जिंदगी
प्यारी सी जिंदगी
हौले से आना, दिल का हाल सुना जाना।
चुपके से आकर के, मुझे गले लगा लेना।
यूं प्यार से आकर, मेरी सामने मुस्कुरा जाना।
हौले से आना, दिल का हाल सुना जाना।
दिल ए दर्द, मेरे सामने बयां कर देना।
अपना समझना, तो मन में कुछ भी ना रखना।
कुछ बातें समझा कर, अपनापन जता जाना।
हौले से आना, दिल का हाल सुना जाना।
अपनी ख्वाबों को, खूबसूरती से सजाना।
किसी से ना सही, मुझसे ही उम्मीदें लगाना।
है जिंदगी का तराना, मुझे प्यार देना मुझसे प्यार पाना।
हौले से आना , दिल का हाल सुना जाना।

