STORYMIRROR

Ultimate Loser

Romance

4  

Ultimate Loser

Romance

वो लड़का

वो लड़का

1 min
64

है कोई ऐसा मेरी ज़िन्दगी में

जो मुझे मेरे जैसा चाहता है


दुनिया में रहते हुए भी वो

दुनिया से अलग सा रहता है


मुझसे कितनी मोहब्बत है उसे

हर पल बस यही बताता रहता है


मेरे अपनों ने दिए है कुछ ज़ख्म मुझे

जिनपर वो हमेशा मरहम लगाता है


हां एक लड़का है मेरी ज़िन्दगी में

जो मुझे मुझसे ज्यादा चाहता है


कुछ अलग सा नूर दिखता है जब भी

आंखो में अपनी वो काजल लगाता है


पैरों में पायल पहनना उसे भी पसंद है और

पायल की खनक को वो अपने जूतों में छिपाता है


सजना संवरना उसे भी पसंद है लेकिन

ज़माने के डर से ऐसा नहीं कर पाता है


हां एक लड़का है मेरी ज़िन्दगी में

जो मुझे मुझसे ज्यादा चाहता है


यूं तो वो भी हम जैसा ही दिखता है मगर

फिर भी ना जाने ज़माना उसे क्यों अलग समझता है


हमारे जैसा होने के बाद भी ना जाने क्यों उसे

मीठा, छक्का, नचनियां जैसे नामों से बुलाता है


वो भी इंसान है दुःख उसको भी होता है

लेकिन इस ज़माने को ये कहां समझ आता है


एक तरफ़ तो मोहब्बत को इबादत बोलता है

और हमारी मोहब्बत को ये ना जाने क्यों पाप बताता है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance