बारिश
बारिश


वो तेरे साथ की
मेरी पहली बारिश
आज भी मुझे याद है
वो बारिश की बूंदों में
लिपटी हुई शाम
आज भी मुझे याद है
वो पानी की बूदों से होकर
बरसता हुआ इश्क़
आज भी मुझे याद है
वो तेरे साथ की
मेरी पहली बारिश
आज भी मुझे याद है
वो तेरे लबों पर आती और जाती
प्यारी सी मुस्कान
आज भी मुझे याद है।