आहिस्ता
आहिस्ता


आहिस्ता आहिस्ता पहली दफा हमें भी इश्क हुआ
और इश्क का नशा हम पर भी खूब हुआ
पहली ही मुलाकात में दिल भी उनकी अदा का बेबाक आशिक हुआ
उनकी कातिल निगाहों से ये दिल भी घायल हुआ
मोहब्बत के जाम में डूबा मदहोश आशिक हुआ
नजरों से होते हुए उनका हमारे दिल की गलियों तक आना हुआ
और उनके इश्क में हमारा दिल भी दीवाना हुआ
आहिस्ता आहिस्ता पहली दफा हमें भी इश्क हुआ।