मुस्कान
मुस्कान


उसकी हल्की सी मुस्कान
मेरे जख्में दिल की दवा बन गयी
मेरे टूटे हुए ख्वाबों के लिए
उम्मीद की हवा बन गयी
उसका अचानक से जिन्दगी में आना
एक इत्तेफाक सा था
मेरे लिए अब बस उसका साथ ही काफी है
जिंदगी की राहों में बस उसका पास होना ही काफी है
अब उसका साथ मेरी जिंदगी का
एक अनमोल हिस्सा बनेगा
और मै उसके लिए दोस्ती का एक और किस्सा बनूंगा!