वक्त आने पर
वक्त आने पर
भर जाते हैं बड़े से बड़े घाव
वक्त आने पर ,
चल जाते हैं बड़े से बड़ा दाव
वक्त आने पर,
देती है किस्मत भी अपना साथ
वक्त आने पर,
पराए भी हो जाते है अपने
वक्त आने पर,
हो जाते हैं दुश्मन भी दोस्त
वक्त आने पर ,
मिट जाते है अपने सारे दोष
अच्छा वक्त आने पर ,।।
