उम्मीद
उम्मीद
चलने वालों के ही कदमों के निशान मिलते हैं
चलने से ही रास्ते आसान मिलते हैं
जो पहाड़ों पर चढ़ने की रखते हैं हिम्मत
उन्हीं को ये जहाँ और आसमान मिलते हैं
तस्वीरों को बनाकर भूलने वालों
उन्हें भी रंग का इंतज़ार होता है
जो रंग देते हैं सफेद चित्रों में
उन्हें ही चित्रकारी के ख़िताब मिलते हैं
वैसे तो उम्मीद ही जीने की वजह होती है
पर यही उम्मीद तकलीफ़ का सबब बनती है
ख़ुद से उम्मीद ही विश्वास है इस जमाने का
वही दूसरों से उम्मीद ही दर्द बढ़ा देती है।