STORYMIRROR

मानसिंह मातासर

Romance Classics Inspirational

3  

मानसिंह मातासर

Romance Classics Inspirational

प्यार

प्यार

1 min
167

जिसे बताना पड़े वह प्यार कैसा।

जिसे जताना पड़े वह प्यार कैसा।


दुनिया क्या कहेगी, यह सोच कर-

जिसे छुपाना पड़े, वह प्यार कैसा।


प्यार एक खूबसूरत अहसास है।

प्यार टूटे दिलों की एक आस है।


नफरत के अंधकार में गुमनाम-

प्यार उनके लिए अमिट उजास है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance