"प्यार"
"प्यार"
ऐसा नहीं है कि अब प्यार नहीं है,
पहले सी मोहब्बत का खुमार नहीं है,
तेरी वो बातें, किस्से सभी वो,
तुम यूँ ना सोचो उनका एतबार नहीं है,
जो तेरे किसी सवाल पर खामोश रहूँ मैं,
मुझे तुम समझना, ना खुद सोच लेना,
मेरी खामोशी का मतलब इनकार नहीं है,
माना हूँ मशगूल बहुत ज़िन्दगी में,
पर ऐसा नहीं है कि तेरा इन्तज़ार नहीं है,
ऐसा नहीं है कि अब प्यार नहीं है...!!!

