"अलविदा 2021"
"अलविदा 2021"
1 min
54
बहुत कमाल का बीता यह साल भी,
कुछ सपने थे जो टूट गए,
कुछ अपने थे वो छूट गए,
कुछ लोग अच्छे भले मिले,
कुछ दिल में दबे रहे गिले,
जो बीत गया है वो वक़्त तो अब ना आएगा,
आने वाले साल में "रवि" फ़िर से मुस्कायेगा।
