प्यार की परीक्षा
प्यार की परीक्षा
एक वक्त था, जब हमारे प्यार की परीक्षा थी,
और हमने, हर पल उनपर विश्वास करके,
उनकी हर भूल को माफ़ कर, अपना प्यार निभाया।
हर मुश्किल घडी में उनका साथ दिया।
और एक वक्त आज है जब एक बार फिर,
हमारे प्यार की परीक्षा है !
पर आज उन्होंने हम पर विश्वास करना तो दूर,
जो हमने कभी सोचा/ कहा भी नहीं,
उस बात पर यकीन करके,
हमारा साथ छोड़कर,
हमें अपनी जिंदगी से ही बाहर कर दिया !
कभी कहा था उन्होंने हमसे -,
"हम अपनी आत्मा से तुम्हे चाहते हैं
हमारा प्यार जिस्मानी नहीं, रूहानी है, "
पर आज जब वक्त ने परीक्षा ली, तो
एक पल नहीं लगाया उन्होंने,
हमें अपनी जिंदगी से बाहर निकालने में,
बहुत खूब प्यार किया उन्होंने हमसे,
बहुत खूब साथ निभाया हमारा !
धन्य हो गए हम तो, ऐसे जीवनसाथी को पाकर !