STORYMIRROR

Deepa Joshi Dhawan

Action

4  

Deepa Joshi Dhawan

Action

मन की बात

मन की बात

1 min
432

सतरंगी सपनों की ऊंची उड़ान बाकी है

हासिल करने कई और मुकाम बाकी हैं


दोस्त बनकर दुश्मन ने की जो दगाबाजी

नासूर बने अब तक वही निशान बाकी हैं

गिरकर फिर उठने का हौसला है कायम

हर हाल में हमारा ये स्वाभिमान बाकी है


कमतर कभी आंकने की जुर्रत न करना

पँखों में हमारे अभी बहुत जान बाकी है

अभी तो किया है रुख ये चाँद की तरफ

चंद्रयान सरीखे कई और यान बाकी हैं


सोने की चिड़िया कहलाते थे हम कभी

दिल में वो कसक वही अरमान बाकी हैं

हिमा सी उड़नपरियों में हौसले कम नहीं

उड़ने को उनके सारा आसमान बाकी है


जिनकी बदौलत आजाद घूमते आज हम

याद रखना हमको सारे बलिदान बाकी है

शहादत को उनकी कभी भूले न ये वतन

अमर शहीदों का हम पर एहसान बाकी है


दुनिया ने माना है हमारी विद्वता का लोहा

विश्वगुरु का अभी मिलना सम्मान बाकी है

लहराएगा तिरंगा सबसे ऊंचा एक दिन जो

देश को पुकारा जाना भारत महान बाकी है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action