STORYMIRROR

Deepa Joshi Dhawan

Others

4  

Deepa Joshi Dhawan

Others

अनकही ख़्वाहिशें

अनकही ख़्वाहिशें

1 min
345

तेरी मोहब्बत की चढ़ी नीम सी खुमारी है

अपने सीने पर सिर रख थोड़ी देर सोने दो


जिस्म तो गुम हो चुका है ना जाने कब का

रूह को भी अब अपनेआप ही में खोने दो


ये तारों के हीरे-पन्ने, चांदनी के बिखरे मोती

बंधन की डोरियों में मुझे रात भर पिरोने दो


शिकवे शिकायतों के हैं कुछ दाग बड़े गहरे  

वक़्त के तेज़ बह रहे दरिया में इन्हें धोने दो


हालातों की गर्म हवा ने दिल को जलाया है 

सुकून की बारिश में इसे जी भर भिगोने दो


क्या पता उग ही जाएंगे फसल की मानिंद

दिल की इस ज़मीं में चंद जज़्बात बोने दो


नई नवेली उम्मीदों के पंख निकल आये हैं

घोंसले में इनको नए नरम कुछ बिछौने दो


उम्र बढ़ गयी मगर दिल अभी भी बच्चा है

ढूंढ कर कहीं से इसे फिर वही खिलौने दो


ये दिल भर गया है शायद मुस्कुरा कर मेरा

बस एक बार सिर्फ मुझे जी भर के रोने दो


मैं डूब तो चुकी हूँ तेरे इश्क़ के समुन्दर में

इसके आगे चाहे जो भी होगा उसे होने दो


Rate this content
Log in