STORYMIRROR

Alok Jaiswal

Action

4  

Alok Jaiswal

Action

वतन पे मेरे

वतन पे मेरे

1 min
383

वतन पे मेरे जिस दिन जरा भी आँच आएगी

मेरे बदन की हर एक सांस वतन के काम आएगी


आन से ज्यादा नहीं है कीमत इस जिस्मों जान की

जब दुश्मन सर उठाएगा उसकी अर्थी वहीं उठ जाएगी


इतना सस्ता नही है खून मेरे वतन के सिपाही का

करोड़ो बहनों का भाई है जो पूत है लाखों माई का


जिस दिन बदन पे सैनिक के जरा भी खरोंच आएगी

जब दुश्मन सर उठाएगा उसकी अर्थी वहीं उठ जाएगी


नहीं है सीखा हटना पीछे हम आगे बढ़ते ही जाते

जब हमारी धरती पे किसी के नापाक कदम पड़ जाते


उनको मार भगाने में खून की नदियां बहा दी जाएगी

जब दुश्मन सर उठाएगा उसकी अर्थी वहीं उठ जाएगी


बारूद हमारा बिस्तर है हम बमों पे सर रख कर सोते हैं

आहट सी इतनी होती है हम झट उठकर खड़े होते है


हर गोली बंदूक की दुश्मन के सीने तक जाएगी

जब दुश्मन सर उठाएगा उसकी अर्थी वहीं उठ जाएगी।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action